Skip to content
- ज्यादा ईमानदारी लोगों को पसन्द नहीं आती, इसलिए ईमानदार लोगो के दोस्त कम होते हैं।
- हम किसी की सच्ची केयर (care) करते हैं तो उसके मूड का असर हमारे मूड पर भी होता है, वह खुश है तो हम भी खुश, वह दुखी है तो हम भी दुखी
- माफी मांगना हमेशा यह तय नहीं करता कि आप गलत हो और सामने वाला ठीक, बल्कि इससे पता चलता है कि आपके लिए इगो (ego) से ज्यादा रिश्ते मायने रखते हैं।
- मन में छुपायी हुई feelings कभी खत्म नहीं होती, ये समय के साथ दूर हो सकती हैं लेकिन जब दोबारा आयेंगी तो और ज्यादा दर्द के साथ आयेंगी ।
- लोग आपके बारे में सुनी गई अच्छी बातों को दोबारा पूछने आयेंगे, लेकिन बुरी बातों पर बिना पूछे ही विश्वास कर लेंगे।
- हम अक्सर उन्हीं लोगो से मिलना या बात करना पसन्द करते हैं जिनका व्यवहार और विचार हमसे मेल काता हो ।