151. किस द्रव्य के अतिसेवन से ‘अंधत्व’ होता है –
(a) क्षार
(b) पिप्पली
(c) लवण
(d) भल्लातक
152. पक्षियों का सबसे गुरु मांस किस अवयव का होता है –
(a) सक्थि व मध्य
(b) उरू व उर
(c) शिर व उरू
(d) ग्रीवा व उर
153. सुभूति गौतम अनुसार गर्भाशय में प्रथम किस अवयव की उत्पत्ति होती है –
(a) शिर
(b) हस्तपाद
C
(d) पक्वाशय
154. “मेधा ह्रास’ किस आयु में होता है –
(a) 30 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 50 वर्ष
(d) 60 वर्ष
155. मूर्छागत तृष्णा में किसके समान चिकित्सा करते हैं –
(a) संयास
(b) अपस्मार
(c) रक्तपित्त
(d) मद
156. शार्ङ्गधर मतानुसार मिथुन व कर्क राशि किस ऋतु से सम्बन्धित है –
(a) ग्रीष्म
(b) वर्षा
(c) हेमन्त
(d) प्रावृट
157. ‘अन्तोन्नता मध्यनिम्ना’ किस प्रमेह पिडिका का लक्षण है –
(a) सर्षपी
(b) विनता
(c) शराविका
(d) कुलत्थिका
158. “ऊर्ध्व बह्निरधश्चापो मध्ये तु रस संग्रहः” यह उद्धरण किसके लिए कहा गया है –
(a) डमरू यन्त्र
(b) दोला यन्त्र
(c) सोमानल यन्त्र
(d) बालुका यन्त्र
159. 1 मुहुर्त है –
(a) 20 कला 3 काष्ठा
(b) 20 कला 3 नाडिका
(c) 30 कला 2 काष्ठा
(d) 30 कला 2 नाडिका
160. वृद्धजीवक तंत्र में भेल के अनुसार कितने वर्ष पश्चात् बस्ति का विधान है –
(a) 1 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 3 वर्प
(d) जन्म से
161. उद्वेष्टन, प्रलाप व मोह किस विष का प्रभाव है –
(a) पत्रविष
(b) मूलविष
(c) कन्दविष
(d) फलविष
162. “अरिलोहेन लोहश्च मारणम्” हैं –
(a) श्रेष्ठ
(b) मध्यम
(c) कनिष्ठ
(d) दुर्गुणप्रदम
163. “परिपक्वान्नसंधानसमुत्पन्न” होता है –
(a) कांजी
(b) सुरा
(c) सीधु
(d) शुक्त
164. वज्र भस्म की औषधीय मात्रा है –
(a) 1/120 – 1/60 रत्ती
(b) 1/64- 1/32 रत्ती
(c) 1/32 – 1/16 रत्ती
(d) 1/8 – 1/4 रत्ती
165. ‘संशुष्कस्फिच बाहुरूमहोदरशिरोमुख’ किसका लक्षण है –
(a) अतिकृश
(b) मांसक्षय
(c) फक्करोग
(d) शुष्करेवती
166. शिशिर ऋतु में हरीतकी का अनुपान क्या है –
(a) मधु
(b) गुड़
(c) सैधव
(d) पिप्पली
167. “मुहुर्मुहुःशोणितस्रावा” किस दुर्वेध सिरा का लक्षण है –
(a) वेपिता
(b) विद्रुत
(c) कुञ्चित
(d) धेनुका
168. “पक्षाश्रितवचन” हैं –
(a) एकांत
(b) जल्प
(c) वितंडा
(d) प्रतिष्ठापना
169. मासानुमासिक गर्भवृद्धि का वर्णन कहाँ आया है –
(a) च०शा० 4
(b) च०शा० 5
(c) च०शा० 2
(d) च०शा० 3
170. Ringer lactate contains all except –
(a) Chloride
(b) Sodium
(c) Bicarbonate
(d) Potassium
171. ‘अजीर्णाध्यशनम् ……’ रिक्त स्थान में होगा —
(a) अग्नि वैषम्यकराणाम्
(b) ग्रहणीदूषणानाम्
(c) अनारोग्यकराणाम्
(d) दुर्विपाककराणाम्
172. पशु चिकित्सार्थ जलौका प्रयुक्त होती है –
(a) गोचंदना
(b) सावरिका
(c) कर्बुरा
(d) कपिला
173. सम्यक् दग्ध की चिकित्सा किसके समान करते हैं –
(a) पित्तज विसर्प
(b) पित्तज विद्रधि
(c) रक्तज विसर्प
(d) रक्तज विद्रधि
174. सुश्रुत ने जल शीतलीकरण की कितनी पद्धतियों का वर्णन किया है –
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 7
175. Kala-azar is transmitted by —
(a) Tse Tse fly
(b) Sand fly
(c) House fly
(d) Black fly
AIAPGET Model paper -1 (part -8)