AIAPGET Multiple Choice Questions and Answers – Part 01

1. पिच्छिला, स्राविणी, विप्लुता, उपप्लुता, उत्ताना, उन्नति, शून, स्फोट व शूल लक्षण वाले योनि रोग में किसका प्रयोग निर्दिष्ट है-
(a) सुराकिट्ट चूर्ण
(b) धातक्यादि तैल
(c) पञ्चवल्कल तैल
(d) उदुम्बरादि तैल

Answer
(b) धातक्यादि तैल

2. ‘शतयोजनजननिम्नांस्तान्कश्त्वा कूपास्तु पञ्च च’ किसकी पौराणिक उत्पत्ति के सन्दर्भ में है –
(a) स्वर्ण
(b) अभ्रक
(c) वज्र
(d) पारद

Answer
(d) पारद

3. ‘यमज में एक संतान की मृत्यु तथा दूसरे संतान को बालग्रह ग्रहण कर ले” वो जातहारिणी है –
(a) संदंशी
(b) पुण्यजनी
(c) कर्कोटकी
(d) इन्द्रबडवा

Answer
(c) कर्कोटकी

4. ‘समं मित्रे च शत्रौ च” किस मानस प्रकृति का लक्षण है-
(a) याम्य
(b) कौबेर
(c) प्रजापत्य
(d) कोई नहीं

Answer
(a) याम्य

5. भावप्रकाश के अनुसार सभी स्थान में उत्पन्न होने वाली हरीतकी की जाति है –
(a) पूतना
(b) चेतकी
(c) रोहिणी
(d) अभया

Answer
(c) रोहिणी

6. ‘आमाशयेतर श्लेष्माशया शून्यता’ व ‘अन्तर्दाह’ ये किसका लक्षण है-
(a) पित्त क्षय
(b) कफ क्षय
(c) कफ वृद्धि
(d) पित्त वृद्धि

Answer
(b) कफ क्षय

7. आरोग्यवर्धनी वटी के 12 घटक द्रव्यों में निम्नलिखित हैं –
(a) एरंडमूल
(b) पिप्पलीमूल
(c) चित्रकमूल
(d) पुष्करमूल

Answer
(c) चित्रकमूल

8. ‘शोथो नक्तं प्रणश्यति’ किस शोथ के सन्दर्भ में कहा है-
(a) वातज
(b) पित्तज
(c) कफज
(d) सन्निपातज

Answer
(a) वातज

9. ”सूतबन्धन कारक:” किसके लिए है –
(a) रत्न
(b) अभ्रक
(c) गंधक
(d) चपल

Answer
(a) रत्न

10. अन्न, कूर, भिस्सा व दीदिभि आदि के निर्माण में भावप्रकाश अनुसार कितना गुना जल मिलाते हैं –
(a) 4
(b) 8
(c) 5
(d) 14

Answer
(c) 5