Sushrut Samhita – Introduction

सुश्रुत संहिता – परिचय :

 1. सुश्रुत संहिता के प्रथम प्रतिसंस्कर्ता ________ तथा द्वितीय प्रतिसंस्कर्ता ________ हैं।

Answer
सुश्रुत, नागार्जुन

 2. द्वितीय प्रतिसंस्कर्ता ___________ को माना जाता है, जिनका काल ____________ शताब्दी है।

Answer
नागार्जुन, 5 वीं शती

 3. पाठ शुद्धि करने वाले _________ का काल _________ शताब्दी है।

Answer
चन्द्रट, 10 वीं शदी

4. धन्वन्तरि की उत्पत्ति __________ से हुई ।

Answer
समुद्रमन्थन

5. उपांग हृदय के रचयिता _________ थे, जो राजा _________ के राजवैद्य थे।

Answer
नागार्जुन, कनिष्क

सुश्रुत संहिता – संस्कृत टीकाएँ

 6. न्याय चन्द्रिका / वृहत् पञ्जिका टीका के टीकाकार _______ हैं और यह ______ शताब्दी की रचना है।

Answer
गयदास, 10 वीं शदी

7. लघुपञ्जिका टीका _______ शताब्दी की रचना है और इसके टीकाकार _______ हैं।

Answer
भास्कर, 12 वीं

8. भानुमति / तात्पर्यटीका के टीकाकार _______ हैं, जिसका ________ स्थान पर उपलब्ध होने की विशेषता है।[AIAPGET 2017]

Answer
चक्रपाणिदत्त, केवल सूत्रस्थान

9. निबन्धसंग्रह के टीकाकार _______ हैं, इसकी रचना ______ में हुई।

Answer
डल्हण, 12 वीं

 10. ______ संहिता पर गुढार्थ संदीपन टीका ______ शताब्दी में _________ ने लिखी।

Answer
शार्ङ्गधर संहिता, 20 वीं शदी, काशीनाथ

सुश्रुत संहिता – हिन्दी टीकाएँ

 11. आयुर्वेद रहस्य दीपिका टीका _______ ने लिखी है और यह _______, निदान एवं ________ स्थान पर है। [UK 2006]

Answer
भास्कर गोविन्द घाणेकर, सूत्रस्थान, निदानस्थान और शारीरस्थान

 12. आयुर्वेद तत्त्व संदीपिका टीका के टीकाकार __________ हैं।

Answer
अम्बिकादत्त शास्त्री

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *