AIAPGET Model paper -1 (part -3)

51. ‘विशेषाज्जिवित…….संश्रितं बलम्’ चरकानुसार रिक्त स्थान में होगा –
(a) उदाने प्राण
(b) प्राणे उदान
(c) प्राणे शुक्रम्
(d) प्राणे व्यान

Show Answer
(b) प्राणे उदान

52. एकादोषज पक्षाघात होता है
(a) साध्य
(b) कष्टसाध्य
(c) याप्य
(d)कालांतर साध्य

Show Answer
(b) कष्टसाध्य

53. ‘शीतमुष्णं च युज्यादादौ ततो हिमम्’ किसकी चिकित्सा है –
(a) दुर्दग्ध
(b) तुच्छदग्ध
(c) सम्यक्दग्ध
(d) अतिदग्ध

Show Answer
(a) दुर्दग्ध

54. काश्यप के अनुसार रेवती के हैं –
(a) 8
(b) 9
(c) 12
(d) 20

Show Answer
(d) 20

55. “सिंहो यथा हस्तिगण निहंति तथैव अखिल मेह वर्गम्” किसके लिए कहा गया है –
(a) नाग
(b) यशद
(c) वंग
(d) मण्डूर

Show Answer
(c) वंग

56. बृहत्वात चिंतामणि में किसकी भावना देते हैं –
(a) ब्राह्मी स्वरस
(b) कुमारी स्वरस
(c) भुंगराज स्वरस
(d) तांबुल स्वरस

Show Answer
(b) कुमारी स्वरस

57. यकृतवर्ण युक्त अर्म है –
(a) प्रस्तारि अर्म
(b) शुक्ल अर्म
(c) अधिमांस अर्म
(d) स्नायुज अर्म

Show Answer
(c) अधिमांस अर्म

58. ‘बलायस्यु अवष्टंभाय देहिनाम्’ शार्ङ्गधर ने किसके संदर्भ में कहा है –
(a) अस्थि
(b) मज्जा
(c) मांसपेशी
(d) शुक्र

Show Answer
(c) मांसपेशी

59. “दोषधातुमल मूलं हि शरीरम् “ किसने कहा है –
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) शार्ङ्गधर

Show Answer
(b) सुश्रुत

60. सुश्रुत ने अधारणीय वेगों का वर्णन किस स्थान में किया
(a) सूत्र स्थान
(b) निदान स्थान
(c) शारीर स्थान
(d) उत्तरतंत्र

Show Answer
(d) उत्तरतंत्र

61. अरूणदत्त को किस न्याय का प्रवर्तक माना गया है –
(a) एककालधातुपोषण
(b) खलेकपोत न्याय
(c) केदारकुल्या न्याय
(d) क्षीरदधि न्याय

Show Answer
(a) एककालधातुपोषण

62. अंजन का भेद नहीं है –
(a) पिण्ड
(b) रसक्रिया
(c) चूर्ण
(d) वर्ति

Show Answer
(d) वर्ति

63. “काश्मर्यकुटज क्वाथ सिद्धमुत्तर बस्तिना” किसकी चिकित्सा है –
(a) रक्तयोनि
(b) अरजस्का
(c) पुत्रघ्नी
(d) सभी

Show Answer
(d) सभी

64. “नाभिनन्दति तं स्तनम्” चरकानुसार किस क्षीर दोष का प्रभाव है –
(a) वैवर्ण्य
(b) दौर्गन्ध्य
(c) वैरस्य
(d) पैच्छिल्य

Show Answer
(a) वैवर्ण्य

65. ‘ऋतुक्षेत्राम्बुबीज’ ये 4 गर्भसंभव सामग्री का वर्णन किसने किया है –
(a) चरक
(b) काश्यप
(c) सुश्रुत
(d) वाग्भट्ट

Show Answer
(c) सुश्रुत

66. चरकानुसार स्थावर विष के षष्ठम् वेग में लक्षण मिलता है –
(a) हिक्का
(b) अंसभग्न
(c) अतिसार
(d) मण्डल

Show Answer
(a) हिक्का

67. ‘स्नेहयुक्तं विरेचनम्’ किस अन्योन्यावरण की चिकित्सा है –
(a) समानवृत्त अपान
(b) व्यानावृत्त अपान
(c) प्राणावृत्त उदान
(d) व्यानावृत्त प्राण

Show Answer
(d) व्यानावृत्त प्राण

68. ‘खेटभूत’ गर्भ चरकाचार्य ने किस माह में कहा है –
(a) प्रथम माह
(b) द्वितीय माह
(c) तृतीय माह
(d) सप्तम् माह

Show Answer
(a) प्रथम माह

69. ‘प्रत्यात्मनियता’ क्या है –
(a) जातज प्रकृति
(b) सहज विकृति
(c) गर्भ प्रकृति
(d) दोष प्रकृति

Show Answer
(a) जातज प्रकृति

70. ‘छेदनीय रस’ किस रसवाद के अन्तर्गत आता है –
(a) द्वि रस
(b) त्रि रस
(c) पंच रस
(d) A+ B

Show Answer
(d) A+ B

71. स्नायु का कर्म है –
(a) धारण
(b) आलेपन
(c) बंधन
(d) घट्टन

Show Answer
(c) बंधन

72. ‘मूर्धाचलित्वं’ किस मर्माघात का लक्षण है –
(a) अपलाप
(b) अधिपति
(c) विधुर
(d) कृकाटिका

Show Answer
(d) कृकाटिका

73. Glossopharyngeal nerve is –
(a) Sensory
(b) Motor
(c) Mixed
(d) None

Show Answer
(c) Mixed

74.निम्न में गुण तथा कर्म का सही विकल्प है –
(a) चक्षुष्यं..बल्य पराक्रम सुखं वृष्यं–पादत्रधारण
(b) पवित्रं वृष्यमायुष्यं-स्नान
(c) न च दन्ताः क्षयं दृढमूला भवन्ति च– गण्डूप
(d) सभी

Show Answer
(d) सभी

75. शमी धान्यों में अहिततम धान्य कौन-सा हैं –
(a) चणक
(b) मुद्ग
(c) यवक
(d) माष

Show Answer
(d) माष

AIAPGET Model paper -1 (part -4)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *