Model Paper – 1 (Kaumarbhritya)

(अतिलघुउत्तरीय प्रश्न) [10 x 2 = 20]

(a) आचार्य सुश्रुत के अनुसार कौमारभृत्य की परिभाषा लिखिए। [2]

(b) कुमार कल्याण रस के घटक द्रव्य लिखिए। [2]

(c) बी.सी.जी. वैक्सीन की मात्रा एवं लगाने का स्थान लिखिए। [2]

(d) MORO reflex [2]

(e) बालकों में प्रयोग की जाने वाली चार जान्तव (Animal origin) औषधियों के नाम लिखिए। [2]

(f) APGAR SCORE में A, P.G,A, R क्या हैं ? [2]

(g) उत्फुल्लिका रोग के क्या लक्षण हैं ? [2]

(h) युग्ज्यातत्राग्निदीपनम् किस व्याधि का चिकित्सा सूत्र है ? [2]

(i) नानावर्ण पुरीषत्वमुदरे ग्रन्थयः सिराः किस व्याधि का लक्षण है ? [2]

(j) दंतोद्भव जन्य व्याधियों के नाम लिखिए। [2]

2. स्वर्णप्राशन के महत्व का वर्णन करते हुए लेहन के योग्य एवं अयोग्य बालकों में अन्तर स्पष्ट कीजिए। [20]

3. कुपोषण जन्य व्याधियों के नाम लिखते हुए, फक्करोग के प्रकार, लक्षण एवं चिकित्सा उपक्रम लिखिए। [20]


4. संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए : [20]

(a) Neonatal Jaundice

(b) जातहारिणी

(c) जलशीर्ष (Hydrocephalus)

(d) Down Syndrome


5. अन्तर स्पष्ट कीजिए : [20]

(a) अहिपूतना एवं अंधपूतना

(b) उल्बा एवं उल्बक

(c ) कुमारागार एवं कुमाराधार

(d) Caput Succidanum एवं Cephalohematoma

X

.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *